
केलूपोश मकान की दीवार ढहने से दम्पती की मौत
उदयपुर. कोटड़ा . उपखण्ड की वागावत ग्राम पंचायत के वेराकातरा में गुरुवार देर रात करीब तीन बजे लगातार बारिश (heavy rain)से केलूपोश मकान की दीवार (wall )ढहने से (The collapse)70 वर्षीय मीठिया पिता असीया व उसकी पत्नी (husband wife)65 वर्षीय धापू की मौत (death)हो गई।
मृतक का भतीजा प्रभु लाल सुबह (in morning)उठा तो घटना की जानकारी मिली। लगने पर मौके पर लोग एकत्र हो गए व मलबे (rubbish)में फंसे दंपती को निकाला लेकिन जब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर कोटड़ा तहसीलदार भानाराम मीणा, नायाब तहसीलदार सुरेश मेहता, कोटड़ा थानाधिकारी धनपत सिंह व झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी ने मौका मुआयना किया।
जावर माइंस. ग्राम पंचायत देवपुरा में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण अर्जुन सिंह का मकान ढहने से सारा सामान मलबे में दब कर नष्ट हो गया। सूचना पर युवा कांग्रेस के नेता हरीश सोनी व अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे व नुकसान की जानकारी तहसीलदार को दी । तहसीलदार ने सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।
इनका कहना है
लगातार बारिश होने से कच्चा मकान ढह गया है। जिसमे बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई है।
भाणा राम मीणा
तहसीलदार, कोटड़ा
Published on:
17 Aug 2019 03:04 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
