सुसनेर. नगर के साईं तिराहा से पांच पुलिया तक अवैध रूप से रखी गुमटियों के सामने फुटपाथ पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को गुमटी संचालकों ने सीएमओ ओपी नागर को शिकायती आवेदन दिया है। संचालकों ने बताया अधिकांश दुकानदारों ने फुटपाथ के ऊपर बने सीसी रोड आगे तक अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण अन्य दुकानदारों को व्यापार करने में परेशानी होती है। साथ ही विवाद की स्थिति निर्मित होने के साथ ही हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों ने सभी दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है। सीएमओ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फोटोशाजापुर का ०२४७ साईं तिराहे से पांच पुलिया तक अतिक्रमण हटाने सीएमओ को दिया गया आवेदन।