31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगार मालवा

कार व बाइक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, एक घायल

नलखेड़ा-कानड़ मार्ग पर रविवार शाम ग्राम कोहडिया के हुए सड़क हादसे में कार तथा बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर घायल हो गई। बाइक से टकराने के बाद कार सड़क किनारे पलट गई थी। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Google source verification

आगर-मालवा. नलखेड़ा-कानड़ मार्ग पर रविवार शाम ग्राम कोहडिया के हुए सड़क हादसे में कार तथा बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर घायल हो गई। बाइक से टकराने के बाद कार सड़क किनारे पलट गई थी। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


प्राप्त जानकारी अनुसार कानड़ से नलखेड़ा की ओर जा रही कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। बाइक से टकराने के बाद कार सड़क किनारे पलटी खा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और बाइक सवार को नलखेड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को जिला अस्पताल रैफर किया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने कार सवार अजय उर्फ सरोज (32) पिता सुभाष शर्मा निवासी मांगलिया इंदौर तथा बाइक सवार रामबाबू (30) पिता मनोहरसिंह राठौर निवासी दमदम नलखेड़ा को मृत घोषित कर दिया। कार सवार उमा शर्मा (30) को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया है।
हादसे में कार सवार एक पांच वर्षीय बालिका बाल-बाल बच गई। मृतकों के परिजनों के अनुसार मृतक अजय अपनी पत्नी के साथ मांगलिया इंदौर से नलखेड़ा के लिए जा रहा था जबकि रामबाबू नलखेड़ा से घर ग्राम दमदम जा रहा था, तभी यह हादसा घटित हो गया।