
agar malwa nursery drug factory busted ncb
mp news: मध्यप्रदेश के आगर मालवा में नर्सरी की आड़ में ड्रग्स फैक्ट्री चलाई जा रही थी। यहां फूलों के पौधों के बीच ड्रग्स बनाया जाता था। शनिवार को केन्द्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उज्जैन की टीम ने नर्सरी में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारा और इसका भंडाफोड़ किया। जिस नर्सरी में ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ाई है वो आगर मालवा जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर आमला गांव में है। नारकोटिक्स की टीम ने मौके से 31 किलो 250 ग्राम एमडी ड्रग्स एवं 600 किलो खतरनाक केमिकल के साथ-साथ ड्रग्स तैयार करने की फैक्ट्री में उपयोग होने वाले उपकरणों को जब्त किया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की उज्जैन टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमला गांव में स्थित नर्सरी में एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप लेने के लिए कोई तस्कर पहुंचने वाला है। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता के आधार पर आनन-फानन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उज्जैन की टीम सुबह-सुबह 4 बजे सुरक्षाकर्मियों के साथ आमला स्थित गायत्री नर्सरी पहुंचा और छापा मारा। नर्सरी में पेड़-पौधों के बीच बने एक मकान में पूरी की पूरी ड्रग्स तैयार करने की फैक्ट्री एवं लैब देखकर अधिकारी हैरान रह गए। बेहद गोपनीय तरीके से यहां सफेद जहर (ड्रग्स) तैयार करने का कारोबार चल रहा था। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने मौके से 31 किलो 250 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया वहीं भारी मात्रा में तैयार इस एमडी ड्रग्स के साथ-साथ 600 किलो खतरनाक केमिकल बरामद किए गए जिसमें एमडीसी, एमएमए, सोडियम कार्बोनेट, ट्राइएथाइलअमाइन, सोडियम एस सहित अन्य खतरनाक रसायन शामिल हैं। इसके साथ ही ड्रग्स बनाने में प्रयुक्त मशीनें, उपकरण व अन्य तकनीकी सामग्री भी जब्त की गई है। अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध लैब को नष्ट कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 10 करोड़ रूपए है, जो बाहर जाने पर अलग-अलग स्थिति में बढ़ जाती है। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक रूप से अधिकारियों ने करीब 50 करोड़ रूपए के अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया है। फिलहाल इस कार्रवाई में शाम तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। मौके पर मौजूद मिले दो व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। नर्सरी संचालक के विषय में टीम जांच पड़ताल कर रही है। कार्रवाई के दौरान उज्जैन, नीमच व जावरा के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा।
Updated on:
10 Jan 2026 08:25 pm
Published on:
10 Jan 2026 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
