22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोप : व्यापमं घोटाले में परिवार सहित शामिल हैं शिवराज-दिग्विजयसिंह

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लगाए आरोप

3 min read
Google source verification
patrika

Shivraj,plantation,vyapam ghotala,Cm Shivraj Singh Chouhan,former Chief Minister Digvijay Singh,

आगर-मालवा. प्रदेश में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। व्यापमं घोटाले से बड़ा कोई घोटाला नहीं है। इस घोटाले में शिवराज सहित उनका परिवार शामिल हैं। मैं यह आरोप कई बार लगा चुका हूं और आगे भी लगाता रहूंगा।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने शुक्रवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। दिग्विजय ने आगे राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीब बच्चों के पोषण आहार, पब्लिक सर्विस में कमीशन, अवैध रेत खनन में सीधे सीधे मुख्यमंत्री शामिल है। वे मुझ पर आरोप लगाते रहते हैं लेकिन कोई भी मेरे दस साल के कार्यकाल की अवधि में मुझ पर कोई एक आरोप सिद्ध नहीं कर पाया है। ये लोग नर्मदा को छलनी करने में लगे हुए हैं। 1850 करोड़ रुपए पौधारोपण के नाम पर खर्चकर दिए गए, लेकिन नर्मदा परिक्रमा के दौरान मुझे पौधे नहीं दिखाई दिए। अब समय आ चुका है इनके बहकावे में न आए और इनकी वास्तविक हकीकत आम लोगों तक पहुंचाए।

बाबा बैजनाथ मंदिर में किया अनुष्ठान

कार्यक्रम से पूर्व विश्राम गृह पर पार्टी पदाधिकारियों से एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के उपरांत समन्वय समिति सदस्य रामेश्वर निखरा, विभा पटेल, महेश जोशी, सुनिल सुद सहित दिग्विजय बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे । वहां अनुष्ठान किया उसके बाद सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ छावनी मार्केटिंग सोसाइटी जिनिंग प्रेस में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर हर कार्यकर्ता से रूबरू चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही पंगत में बैठकर भोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद पालीवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजमल सोनी, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष बसंत भाटिया, भेरोसिंह परिहार बापू, पूर्व विधायक सुसनेर वल्लभ अंबावतिया, हनुमानदास गुप्ता, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, ब्लाक अध्यक्ष निलेश पटेल, महेन्द्र पालीवाल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोजमेरी डंडेल, प्रदेश सचिव विजयालक्ष्मी गर्ग सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया।

एकता से ही करेंगे जीत दर्ज

हमें मनमुटाव नहीं रखना है। मुझे न तो अब कोई टिकट चाहिए और न ही मुझे मुख्यमंत्री बनना है। समन्वय स्थापित करने के लिए आप लोगों के बीच आया हूं। समन्वय से ही हम आगे बढ़ेंगे। छोटे-मोटे मनमुटाव दूर करे और सब एक साथ पार्टी के लिए काम करे। यदि कांग्रेस कार्यकर्ता एकता के साथ चुनाव में उतरेगे तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती।

मेरे पास सब कुछ है पर टिकट नहीं है
जब दिग्विजय के पास कुछ दावेदार मिलने गए तो उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे पास सब कुछ है पर टिकट नहीं है आप लोग पार्टी के लिए कार्य करे जो भी निर्णय होगा उसे सिरोधार्य करे अब अपने ही लोगों को बत्ती देना बंद करे। यहां विचार विमर्श में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। यहां स्थानीय बनाम बाहरी की चर्चा भी चलती रही।

विधायक परमार ने मिलकर चौकाया
आगर विधायक गोपाल परमार सपत्निक विश्राम गृह पर पहुंचे और दिग्विजय का स्वागत कर सबको चौका दिया। इस मुलाकात को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं चलती रहीं। हकीकत यह है कि दिग्विजय के शासनकाल के दौरान गोपाल परमार भाजपा से ही विधायक थे और प्रतिदिन दिग्विजय की नाक में दम कर दिया करते थे।

आगर के भाजपा विधायक परमार ने छुए दिग्विजय के पैर
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह शुक्रवार को एकता यात्रा लेकर आगर-मालवा आए। वे कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर निशाना साधा। सभा के बाद जब सिंह विश्राम गृह पहुंचे तो वहां आगर के भाजपा विधायक गोपाल परमार सपत्नीक पहुंचे और उनके पैर छूकर स्वागत कर सबको चौंका दिया। इस मुलाकात को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहीं। हकीकत यह है कि दिग्विजय के शासनकाल के दौरान परमार भाजपा से ही विधायक थे और प्रतिदिन दिग्विजय की नाक में दम कर दिया करते थे।