
बता दें कि मिट्टी नहीं डाले जाने से बारिश में पाथवे सहित अन्य निर्माण कार्य भी धराशाई हो जाएगा। बता दें कि इन दिनों स्कूलों में छुट्टी होने कारण बच्चे माता-पिता के साथ घूमने फिरने और खेलने-कूदने पार्कों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में कॉलोनी का पार्क गड्ढानुमा होने से बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं। मोहल्ले और कॉलोनी में रहने वाले दोस्तों और सहपाठियों के साथ कॉलोनी के पार्क में सुबह-शाम बच्चे खेलने पहुंचते हैं। लेकिन कॉलोनी के बदहाल पार्कों में खेलने कूदने की सुविधा नहीं होने से बच्चे मायूस हैं। इसको लेकर अभिभावक भी परेशान हैं कि बच्चों को खेलने कहां भेजें। रहवासियों ने विधायक व पार्षद से पार्क में मिट्टी डलवाए जाने की मांग की है। रहवासियों का कहना है कि इसमें मिट्टी नहीं डाली गई तो यहां बनाया गया पाथवे सहित लाखों रुपए का निर्माण कार्य बारिश में धराशायी हो सकता है।
हाईमास्ट लाइट नहीं होने से रहता है अंधेरा
गौरतलब है कि पार्कों में सुबह-शाम तफरीह के लिए पाथ-वे, व्यायाम के लिए ओपन जिम, बच्चों को खेलने के लिए झूले, फिसल पट्टी आदि लगाई जाती है। इसके साथ ही हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाती है, ताकि लोग शाम को पार्कों में परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर दिनचर्या की हालचाल के साथ ही कॉलोनी और समाज की बात कर सकें। लेकिन कंचन नगर के इस पार्क में हाईमास्ट लाइट नहीं लगाए जाने से शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है। इससे लोग यहां कीड़े मकोड़े के काटने के डर से आने से कतराते हैं।
बीते कुछ महीनों पहले इस पार्क का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन इसमें मिट्टी नहीं डाले जाने से यह गड्ढेनुमा हो गया है। थोड़ी सी बारिश में भी पानी भर जाता है। यहां मिट्टी डाली जाए।
नीलू गंगवार, रहवासी कंचन नगर
पार्क में हाईमास्ट लाइट नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इससे शाम को यहां कम लोग ही आते हैं। उन्हें कीड़-मकोड़े काटने का डर बना रहता है। इस पार्क में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।
हर्षित वष्र्णेय, रहवासी कंचन नगर
हाई मास्क लाइट लगवाई जाएगी। पार्क में जल्द ही मिट्टी डलवाकर समतल किया जाएगा। और जो भी निर्माण कार्य बाकी है उसे पूरा किया जाएगा।
बी शक्ति राव, पार्षद वार्ड 60
Published on:
11 Jun 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
