सुसनेर. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम श्यामपुरा में एक किसान के खेत बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की चपेट में आने से दर्जन भर से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। बता दें कि श्यामपुरा निवासी एक किसान के खेत पर बनी झोपड़ी मैं अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। झोपड़ी में भूसा एवं लकड़िया भरा हुआ था। और उसी के समीप मवेशी भी बंधे हुए थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पलभर में ही करीब 4 गाय और करीब 6 भैंस आग की चपेट में आ गई जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आग की लपटें देख बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और नगर परिषद में सूचना देकर फायर ब्रिगेड मंगवाई और आग पर काबू पाया गया।