घर-घर अलख जगाएंगे हम बदलेंगे जमाना.... कुछ इसी प्रकार की प्रेरणावर्धक जागृति के साथ सोमवार शाम ६ बजे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज द्वारा आरंभ
आगर-मालवा. घर-घर अलख जगाएंगे हम बदलेंगे जमाना.... कुछ इसी प्रकार की प्रेरणावर्धक जागृति के साथ सोमवार शाम ६ बजे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज द्वारा आरंभ की गई युवा क्रांति रथ यात्रा के रथ ने शहर में प्रवेश किया। छावनी नाके पर गायत्री परिजनों ने रथ का स्वागत किया। छावनी नाके से होते हुए यह रथ झंडाचौक पहुंचा जहां रथ में स्थापित एलईडी से युवाओं को संदेश दिया गया।
शांतिकुंज द्वारा मनाए जा रहे युवा क्रांति वर्ष के अंतर्गत देश के युवाओं को आध्यात्म से जोडऩे एवं उन्हें सही दिशा मार्ग दिखाने के उद्देश्य के साथ पूरे देश में युवा क्रांति रथ यात्रा निकाली जा रही है। २१ सितंबर से आरंभ हुई इस यात्रा का समापन २५ जनवरी को नागपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर शांतिकुंज से आए सारस्वत पांडे, ऋषिकेश तिवारी, रामजीकृष्ण, माधव मराठा, जिला समन्वयक मणीशंकर चौधरी, युवा प्रकोष्ठ के रजनीश स्वर्णकार, दिनेश खंडेलवाल, शिवनारायण सोनी, मनोरमा सोनी, निर्मला सोनी, फूलचंद सोनी, मनीष भावसार, नारायण बगाना, विक्रमसिंह पंवार आदि उपस्थित थे।
युवा छोड़े दुव्र्यसन
सोमवार को छावनी झंडाचौक पर रथ वाहन में लगे एलईडी प्रोजेक्टर से युवाओं से दुव्र्यसन छोडऩे की अपील की गई साथ ही बताया गया कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति वहां की युवाशक्ति पर निर्भर है। भारत आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से पुरे विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है लेकिन अभाव, गरीबी, बेरोजगारी, आतंक, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं कम नहीं हुई हैं। इनका समाधान केवल प्रशासन नहीं जागृत जनमानस ही दे सकता है। स्वस्थ, स्वावलंबी, शिक्षित, संस्कारवान, सच्चरित्र, सेवाभावी, राष्ट्रभक्त युवा ही सुखी और सम्पन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
भारत विश्व का सबसे युवा देश
भारत विश्व का सबसे युवा देश है इसे सही दिशा देकर २१वीं सदी में उज्जवल भविष्य बनाने का हर युवा संकल्प ले। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने वर्ष २०१६ व २०१७ को युवा क्रांति वर्ष के रूप में मनाया है। इन दो वर्षों में देश की तरुणाई को जगाने, उसमें जीवन साधना की ललक एवं भाव संवेदनाओं को उभारने, जागृत तरुणाई को प्रशिक्षित एवं संगठित कर उसकी शक्तियों का सृजनात्मक प्रयोजनों में सुनियोजन करने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। युवा क्रांति रथ यात्रा जन-जन तक पहुंचाकर नए युवाओं को पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार, साहित्य और गायत्री परिवार की योजनाओं का परिचय करा रहा है।