29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : जान से खिलवाड़ : बहते पानी से निकाली बच्चों से भरी स्कूल बस

कंठाल नदी पर बने बामनियाखेड़ी पुल के ऊपर से बह निकाला पानी

2 min read
Google source verification
patrika

rain,accident,school bus,negligence,River boom,

सुसनेर. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों से भरी बस को ड्रायवर ने लापरवाही पूर्वक बहते नाले से निकाल ली। एक पल यह भी नहीं सोचा कि यदि बहाव तेज हुआ तो क्या होगा। लोग तमाशा देखते रहे, ड्रायवर ने भी बच्चों की जान से खिलवाड़ करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। गनीमत रही कि बस सही सलामत उस पार हो गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान पुलिस का कोई जवान तैनात नहीं था, न ही सुरक्षा के कोई दूसरे इंतजाम थे।

दिनभर से हो रही बारिश
शनिवार को दिनभर से बारिश होती रही। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम। इससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। बारिश से कंठाल नदी पर बनी बामनियाखेड़ी ग्राम को जोडऩे वाले पुल के ऊपर से पानी बह निकला। इसके चलते ग्राम के लोग नदी को पार करके नगर में नहीं आ सके। इस दरमियान पुल के दोनों किनारों पर नदी के बहाव को देखने वालों का जमावड़ा लगा रहा। क्षेत्र में पिछले वर्ष अभी तक हुई बारिश के मुकाबले दोगुनी बारिश हो चुकी है। अब लोगों को उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश से जलसंकट नहीं भोगना होगा।

शनिवार को हुई बारिश से क्षेत्र के नदी-नालों में पानी बह निकला। कंठाल नदी पर बामनियाखेड़ी पुल के ऊपर से पानी बह निकला। तो वही महूड़ी दरवाजा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के नीचे घुटने तक पानी होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर बरसते पानी में हाथों में छाता थामे आवागमन करते रहे।

भारी बारिश के कारण आवागमन रुका
नलखेड़ा. ग्राम गुदरावन में भारी वर्षा के कारण ग्राम की पुलिया में पानी आ जाने के कारण नलखेड़ा-आमला चौराहे का संपर्क टूट गया। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। ग्राम की निचली बस्तियों में पानी भरा गया। पुलिया पर पानी होने के बावजूद निजी स्कूल बस चालकों ने बच्चों से भरी बस यहां से निकाल दी। नलखेड़ा-बड़ागांव मार्ग स्थित भाटन नदी की पुलिया पर पानी होने के बावजूद निजी स्कूल बस संचालाकों ने बच्चों से भरी बसें निकाली। यहां पर प्रशासन की कोई भी व्यवस्था नहीं थी। नलखेड़ा में भारी बारिश के कारण हाट बाजार का दिन होने के कारण अव्यवस्था की सब्जी मंडी में सब्जियों की दुकानें में पानी भरा गया।

Story Loader