21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद 2 परिवारों की मदद करेंगे मछली व्यापारी

शहीद 2 परिवारों की मदद करेंगे मछली व्यापारी मछली बेचने वालों ने यह निर्णय लिया

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

शहीद 2 परिवारों की मदद करेंगे मछली व्यापारी

शहीद 2 परिवारों की मदद करेंगे मछली व्यापारी

- तीन लाख जुटाए और कर रहे एकत्र
हावड़ा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद राज्य के दो जवानों हावड़ा के बबलू सांतरा (39) और नदिया के पलासीपाड़ा के सुदीप्त विश्वास(22) के लिए जहां पूरे राज्य में शोक सभा, श्रद्धांजलि और मोमबत्ती जुलूस निकाला जा रहा है। वहीं पूर्व मिदनापुर के कांथी में सुपर मार्केट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ काथी बाजार मछली व्यवसायी समिति ने शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए तीन लाख रुपए एकत्र कर लिए हैं। अभी भी रुपए एकत्र कर रहे हैं। पूरी रकम ही राज्य के इन दोनों शहीद जवान के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मछली व्यापारी समिति के सचिव अशोक कुमार राय ने इसकी जानकारी दी। मछली बेचने वाले राज्य का पहला संगठन होगा जिसने धन एकत्र कर दोनों परिवारों की मदद का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि हमारी इच्छा तो 40 जवानों की आर्थिक मदद करने की थी लेकिन उनती रकम हम नहीं एकत्र कर पाए हैं। इसलिए हमने राज्य के दो शहीद जवानों के परिवार के पास खड़े होने का निर्णय लिया। एकत्र रकम हम इन दोनों परिवारों के हाथ में सौप देंगे। बबलू सांतरा ने कभी मछली भी बेचा था। इसलिए हम मछली बेचने वालों ने यह निर्णय लिया है।