25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीआई ने सही नहीं की कार्रवाई, गिरी निलंबन की गाज

मामला गुराड़ी बस हादसे का 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Mar 15, 2016

patrika

patrika

सुसनेर. इंदौर-कोटा राजमार्ग स्थित गुराड़ी बंगले के पास हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस द्वारा दोषियों पर की गई कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी आरके चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया गया है। विधायक मुरलीधर पाटीदार ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मामले में कार्रवाई का प्रश्न गृहमंत्री बाबूलाल गौर से पूछा था। जवाब में मंत्री ने डीजीपी द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने की जानकारी दी।
बता दें 23 अक्टूबर को बस व डंपर के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में 5 लोगों की मौत उसी दिन हो गई थी इसके अलावा गंभीर घायल 5 में से 4 लोगों की मौत बाद में हुई थी। मामले में पुलिस अभी तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में अक्षम रही है। मामले में दोषी बस मालिक के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं करते हुए डंपर मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। डंपर मालिक का आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। इतने बड़े हादसे में पुलिस द्वारा लापरवाही किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश था। यही वजह है मामले में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।

जानकारी दी है
मेरे द्वारा गुराड़ी बंगला के समीप हुई सड़क दुर्घटना के मामले में कार्रवाई को लेकर विधानसभा में प्रश्न किया था। गृहमंत्री ने थाना प्रभारी को डीजीपी द्वारा निलंबित किए जाने की जानकारी दी। मामले में जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई हो इसके प्रयास जारी हैं।
मुरलीधर पाटीदार, विधायक सुसनेर

ये भी पढ़ें

image