22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगार मालवा

वेदर अपडेट : भारी बारिश की वजह से कानड़ के निचले हिस्से में जलभराव, लोगों को किया रैस्क्यू

नगर में रविवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश की वजह से निचले इलाके में जलभराव हो गया। इसमें कई लोग फंस गए। मटन मार्केट में जलभराव की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई थी। इसमें कई लोग फंस गए थे। सूचना मिलने पर कानड़ थाना पुलिस व रहवासी पहुंचे और जलभराव में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Google source verification

कानड़. नगर में रविवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश की वजह से निचले इलाके में जलभराव हो गया। इसमें कई लोग फंस गए। मटन मार्केट में जलभराव की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई थी। इसमें कई लोग फंस गए थे। सूचना मिलने पर कानड़ थाना पुलिस व रहवासी पहुंचे और जलभराव में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


नगर में रविवार दोपहर दो घंटे तेज बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। बारिश से उफने बरसाती नाले से नगर के निचले इलाकों को सहित बाजार में भी जलभराव की स्थिति बन गई। मानसून की पहली तेज बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की भी पोल खोल कर रख दी। जलभराव से निचली बस्तियों में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नलखेड़ा मार्ग पर नेताजी सुभाष स्कूल के आगे उफनते बरसाती नाले के बीच एक टापू नुमा जगह पर फंसी एक बकरी का भी युवक ने रेस्क्यू कर बचाने का भी वीडियो भी वायरल होता रहा। अचानक आई बारिश से कानड़ के मुक्तिधाम के पीछे बने मटन मार्केट में 3 युवक फंस गए। जानकारी लगने पर पुलिस ने रैस्क्यू किया। झंडाचौक पर भी नाले के पानी की निकासी नहीं होने से घुटने-घुटने तक पानी भगर गया। नगर परिषद ने तुरंत जेसीबी चलाकर निकासी करवाई।