30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत जोड़ो यात्रा में चक्कर खाकर गिरा युवक, विक्रांत भूरिया ने करवाया इलाज

भारत जोड़ो यात्रा में एक व्यक्ति अचानक चक्कर खाकर गिर गया, इस कारण उसे कुछ चोटें भी आर्ई.

less than 1 minute read
Google source verification
ghayal_1.jpg

आगर मालवा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक व्यक्ति अचानक चक्कर खाकर गिर गया, चूंकि यात्रा काफी तेज स्पीड में चल रही थी, इस कारण उसे कुछ चोटें भी आर्ई, शरीर से खून निकलता देख उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई है।

जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा क्षेत्र में पहुंच चुकी है, शुक्रवार सुबह शुरू हुई यात्रा में एक व्यक्ति रास्ते में अचानक गिर गया, जिसे काफी चोटें आई है, घायल अवस्था में व्यक्ति को देखकर कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे और युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज करवाया, विक्रांत भूरिया ने बताया कि फिलहाल वे ठीक हैं, किसी प्रकार की चिंता वाली बात नहीं है।

राहुल गांधी की यात्रा का लंच ब्रेक हो गया है, अब यात्रा दोपहर 03.30 बजे सुमराखेड़ी जोड़ से शुरू होगी, जिसका शाम 06.30 बजे आगर छावनी में ब्रेक होगा, यात्रा का विश्राम काशी बडिया में होगा, अब ये यात्रा महज दो दिन और यानी 3 और 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश में रहेगी।

यह भी पढ़ें : PHOTO GALLERY : आगर मालवा के लिए निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

मां बगलामुखी के दर्शन करने जाएंगे राहुल गांधी

वैसे तो राहुल गांधी के शेड्यूल में मां बगलामुखी और बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के दर्शन नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी आगर मालवा क्षेत्र में होने के कारण निश्चित ही मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा जाएंगे, यहां कई नेता और हर दिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने जाते हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल बस के साथ पुल पर अटके 90 बच्चे, मची अफरा-तफरी

Story Loader