30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा रेल मंडल में 210 लोगों को मिली नौकरी, राज्यमंत्री ने 136 लोगों को बांटे नियुक्तिपत्र

210 People Got Jobs in Agra: स्वास्थ एवं परिवार कल्याण केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आगरा में 136 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने बताया कि आगरा मंडल में कुल 210 लोग रेलवे में चयनित हुए हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Oct 29, 2023

agra_rail_division_jobs.jpg

210 People Got Jobs in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को सूर सदन संजय प्लेस में रोज़गार मेले का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान यहां कुल 210 अभ्यर्थियों में से 136 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। जबकि 74 लोग वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इन्हें अन्य माध्यम से नियुक्तिपत्र भेजे जाएंगे। राज्यमंत्री ने बताया कि ये नई नियुक्तियां मुख्य रूप से यूपी, राजस्थान, एमपी, बिहार और दिल्ली आदि के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। विशेष रूप से प्रयागराज, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, औरैया, भोपाल, हमीरपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, भिंड, मथुरा, मेरठ, छतरपुर, मुरैना, समस्तीपुर, करोली, मुजफ्फरनगर आदि जिले में इन अभ्यर्थियों को तैनाती दी जाएगी।

दरअसल, शनिवार को देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया। अन्य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की। इस दौरान सूरसदन संजय प्लेस आगरा में स्वास्थ एवं परिवार कल्याण केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में रेलवे की ओर से प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रयागराज अनुराग त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी शामिल रहे।

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशभर के 51 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रथम रोजगार मेला 22 अक्टूबर 22 में आयोजित हुआ था। उसके पश्चात निरंतर इन्हें आयोजित कर लाखों अभ्यर्थियों को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सतत् प्रतिबद्धता को पूरा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।

Story Loader