आगरा। एक देश एक कर यानि जीएसटी लागू हो चुका है। कई जगहों पर जीएसटी का भारी विरोध हो रहा है। छोटे उद्योग पतंग पर टैक्स लगाए जाने से पतंग कारोबारियों में भारी रोष व्याप्त है। पतंग कारोबारियों ने पांच प्रतिशत जीएसटी का कड़ा विरोध किया है।
सपा ने दिया समर्थन
पतंग चरखी हस्तकला एसोसिएशन ने मंगलवार को पांच प्रतिशत जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन किया। पूरे बाजार को काले झंडों और काली पट्टी से पाट दिया गया। काली पतंगों से बाजार ने विरोध दर्ज कराया। इस दौरान इस प्रदर्शन में सपा ने उनका समर्थन किया। सपा महानगर अध्यक्ष रईसुद्दीन कुरैशी ने मौके पर पहुंचकर छोटे दुकानदारों और पतंग का काम करने वालों का साथ देने की बात कही। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सपा शासनकाल में ऐसे छोटे कारोबारों को वैट से दूर रखा गया था। हाथ के कारीगर दिन भर काम कर अपने बच्चों, परिवार के लिए सौ, दो सौ रुपये कमा लेते हैं। कई सारे ऐसे गरीब परिवार है, जो अनपढ़ हैं और इसके अलावा कोई काम नहीं कर सकते हैं। सरकार छोटे कारोबारियों पर टैक्स लगाकर उनका धंधा छीन रही है। पतंग कारोबार पर पांच प्रतिशत जीएसटी टैक्स से गरीबों की रोटी छीनने का काम कर रही है। सपा पतंग कारोबारियों के साथ खड़ी है। सपा महानगर मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता ने कहा कि गरीबों दुकानदार, बड़े बुर्जुग अपने हाथ की दस्तकारी से परिवार का भरण पोषण करते हैं। सरकार ने जीएसटी के दायरे में एक ऐसे उद्योग को शामिल किया है, जो अपनी साख खोता जा रहा है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मनोज गुप्ता, श्याम भोजवानी, तनवीर अली, विकास शर्मा, अनवर अली, आरिफ अंसारी, हाजी मुख्यतार अली, अफरोज, परवेज, वसी अली, मोहम्मद हसीन, जमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।