11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले 945 लोग पाबंद, 41 के मोबाइल सर्विलांस पर

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 09, 2019

photo_2019-11-09_08-26-28.jpg

आगरा। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में 945 लोगों को पाबंद कर दिया गया है। दो लाख से पांच लाख रुपये तक के मुचलके भरवाए गए हैं। इसके साथ ही सांप्रदायिक बवाल में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे 41 लोगों के मोबाइल भी सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ताजमहल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, धर्मस्थलों पर तैनात हुए स्वाट कमांडो

रहेगी विशेष नजर
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शहर में पुलिस अराजक तत्वों को चिन्हित कर रही है। जो लोग किसी प्रकार के सांप्रदायिक बवाल, शांति भंग या जिन पर शक है कि शांति व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं, ऐसे 945 लोगों को पाबंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 41 लोगों के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है। इन लोगों पर अलग से भी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें - राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले AMU की परीक्षाएं स्थगित, स्कूल बंद, सीमा पर नाकाबंदी, इंटरनेट सेवाएं ठप

इन ऐरिया में विशेष सतर्कता
ताजनगरी की बात करें, तो अति संवेदनशील स्थल थाना ताजगंज का कोलयाई, महादेव गली, दलिहाई, नाहरगंज, तांगा स्टैंड, सदर बाजार का सुल्तानपुरा, मुस्तफा क्वाटर, जगदीशपुरा का राहुल नगर, सब्जी मंडी, सुभाष पुरम, बोदला, नगला बेर, थाना एमएम गेट का मोती कटरा, लोहमंडी का जटपुरा, राजा की मंडी, शाहगंज का रुई की मंडी आदि क्षेत्र शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या का फैसला से पहले स्कूल-कॉलेज ही नहीं, University भी बंद, परीक्षा स्थगित