आगरा

जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ धुआं-धुआं

उत्तर प्रदेश, आगरा: शनिवार की शाम को आगरा में एक जूता फैक्टरी में भीषण आग लग गई है। इस हादसे पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए कठिनाइयों का सामना किया।

less than 1 minute read
Sep 10, 2023

लाखों के सामान का हुआ नुकसान
यह घटना शास्त्रीपुरम क्षेत्र के C-66 फैक्ट्री डर्बी फुटवियर में घटी, जो सिंकदरा थाना क्षेत्र में स्थित है। पहले मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की फिर लोगों ने आग की सूचना पुलिस को दी। वहीं आग से लाखों रुपये के सामान का नुकसान भी हुआ है। लोगों में आग की लपटों को देखकर डर का माहौल छाया रहा। पुलिस इस मामले से जुडी बाकी की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

शार्ट सर्किट की आशंका
इस घटना के चलते फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब डेढ़ घंटे में आग को नियंत्रित कर पाने में सफल हुई। इस दौरान लाखों रुपये के केमिकल और अन्य सामान आग में जल गए। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने इसकी संभावित वजह के रूप में शार्ट सर्किट की आशंका जताई है, लेकिन किसी भी जनहानि की रिपोर्ट नहीं हुई है।

Published on:
10 Sept 2023 08:50 am
Also Read
View All

अगली खबर