
राजा की मंडी स्टेशन के निकट ओ एच ई डिब्बे पर गिरा पेड़
उत्तर मध्य रेलवे मंडल आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के पास ओएचई (OHE) यान पर पेड़ गिर गया। हादसे के बाद बीस मिनट के अंदर राहत टीम ने पेड़ को हटा दिया, इस दौरान 1 घंटे तक आगरा दिल्ली रेल रूट बाधित रहा और कई ट्रेनें ले हो गई।
राजा की मंडी स्टेशन के बाद मदिया कटरा पुल के निकट ओ एच ई यान ( मेंटेनेंस के लिए जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला ) आ रहा था। इस दौरान ट्रैक के किनारे लगा बड़ा पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया। यान के ऊपर पेड़ आते ही चालक ने तत्काल ब्रेक लगा दिए।
हादसे के बाद पुल पर लगी भीड़
हादसे की जगह पर काफी आबादी वाला क्षेत्र है और साथ ही पुल के ऊपर से ट्रैक साफ दिखाई देता है। हादसा होने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सोशल मीडिया पर हादसे की चर्चा शुरू हो गई।
रेलवे ने जारी किया बयान
पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की हादसा किसी सवारी या माल गाड़ी से नहीं हुआ है। यह ओ एच ई यान मेंटेनेंस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हादसे के बाद 15 मिनट के अंदर ट्रैक सुचारू कर दिया गया था।
Published on:
16 Mar 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
