
पुतला फूंककर विरोध जताते आप कार्यकर्ता
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। आगरा के श्री पारस अस्पताल में हुई मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का पुतला दहन किया।
यह भी पढ़ें—
मॉकड्रिल के नाम पर हुई हत्या
आगरा के श्री पारस अस्पताल में की गई मॉकड्रिल के नाम पर 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसके विरोध में आगरा में नुनहाई स्थित स्टेट बैंक के सामने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एत्मादपुर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने मांग की कि प्रशासन हत्या के मुकदमे दर्ज करते हुए कार्रवाई करे। जांच अधिकारी अभी तक अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सके हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के रुपए वापस कराने की मांग की है जिनके परिजन इस अस्पताल में मरे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से रुपए वसूल किए गए हैं। कपिल वाजपेई ने कहा कि जब तक न केवल श्री पारस अस्पताल की जांच होगी वरन अन्य सभी अस्पताल जिन्होंने ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों से ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग की थी उन सब की भी जांच होना आवश्यक है। सुरेंद्र यादव ने कहा जितना जिम्मेदार डॉक्टर है उतना ही जिम्मेदार प्रशासन है। आगरा में बड़े तौर पर दवाइयों की कालाबाजारी हुई है और जब तक इन सब से कार्रवाई नहीं होगी जब तक विरोध चलता रहेगा।
Published on:
12 Jun 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
