
आगरा में पिढ़ौरा इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल।
Inspector Audio Viral: आगरा में शुक्रवार देर शाम थाना पिढ़ौरा इंस्पेक्टर और जिला पंचायत सदस्य के बीच आपत्तिजनक बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य रामौतार वर्मा और थाना प्रभारी पिढ़ौरा सत्य प्रकाश के बीच आपत्तिजनक बातचीत के ऑडियो वायरल हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में इंस्पेक्टर पिढ़ौरा सत्य प्रकाश थाना पिढ़ौरा में दर्ज एक मुकदमे में जिला पंचायत सदस्य रामौतार से बातचीत के दौरान कह रहे हैं कि हमने कई वादियों जेल भेजा है। उनके पास हर चीज का तोड़ है। कोई ज्यादा बनेगा तो जेल भेज देंगे। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी पिढ़ौरा वादी को ही 420 के तहत जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
इसके अलावा उच्च अधिकारियों को गाली गलौज देते हुए एसीपी पिनाहट को मुर्गा पार्टी देने की बात कह कही जा रही है। वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि एसीपी पिनाहट को 1000 रूपये किलो का मुर्गा खिलाना पड़ता है। इस मामले में थाना प्रभारी पिढ़ौरा सत्य प्रकाश का कहना है कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है। ऑडियो में मुझसे जिला पंचायत सदस्य सलाह मांग रहे हैं। उस पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं। किसी भी तरीके के लेनदेन या अभद्र भाषा की कोई बात नहीं हुई है।
जिला पंचायत सदस्य ने दी सफाई
वहीं इस मामले में ऑडियो वायरल करने वाले जिला पंचायत सदस्य रामौतार वर्मा ने बताया कि एक माह पूर्व थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के गांव वर पुरा निवासी मीरा ने गांव के ही लोगों के खिलाफ अपने पति पुन्नी लाल की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जाँच इंस्पेक्टर ने गवाहो के फर्जी बयान दर्ज कर हत्या के मामले को नौ दिन में ही खत्म कर दिया था। जब उन्हें इस बात की भनक लगी तो उन्होंने डीसीपी पूर्वी के यहां प्रार्थना पत्र देते हुए जांच को दूसरे थाने में भिजवाए जाने की मांग की थी। लेकिन उससे पहले ही इंस्पेक्टर ने 302 का मुकदमा स्पंज कर दिया।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट
Updated on:
15 Sept 2023 10:43 pm
Published on:
15 Sept 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
