आगरा। शहर में अतिक्रमण के बोझ से सड़कों का बुरा हाल है। आए दिन जगह जगह जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। रविवार को थाना जगदीशपुरा के बोदला रोड पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान थाना जगदीशपुरा पुलिस फोर्स ने सहयोग कर बोदला रोड से अतिक्रमणकारियों को हटाया। रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम टीम ने प्रभावी अभियान चलाने के लिए पहले से ही चेतावनी जारी की है। सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को बोदला चौराहे पर कार्रवाई की जाएगी।