
Pathology Lab
आगरा। पत्रिका की खबर पैथोलॉजी लैब में हो रहा आपके जीवन से खिलवाड़ा का असर हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कई जगह छापे मारे। टीम को कुंडौल और फतेहाबाद में झोलाछाप पैथोलौजी जांच और इलाज करते मिले। बिना पंजीकरण के चल रही पैथोलौजी सील कर दी गई हैं और तीन को नोटिस दिए गए हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि फतेहाबाद में ओम सांई पैथोलॉजी बिना पंजीकरण के चल रही थी। पैथोलॉजी में मशीनें भी थी और संचालक राघवेंद्र एचआइवी सहित सभी जांच कर रहा था। कुंडौल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, टीम को देखकर बीडी पैथोलॉजी एंड सेंटर पर काम कर रह युवक भाग गए। यहां एक्सरे मशीन लगी हुई थी, कुछ देर बाद एक युवक सेंटर पर आया, उसे पंजीकरण दिखाने के लिए नोटिस दिया गया है।
ये भी पढ़ें -
51 पैथोलॉजी निशाने पर
स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर 51 पैथोलॉजी हैं। दावा किया गया है ये बिना पंजीकरण के चल रहीं हैं, लेकिन इसमें से कई के पंजीकरण हैं। इनके पंजीकरण आइएमए के सदस्य डॉक्टरों के नाम से हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि बिना पंजीकरण वाली पैथोलॉजी नहीं चलने दी जाएंगी। इन सभी पैथोलॉजी की जांच चल रही है। आज भी टीम द्वारा कई पैथोलॉजी पर छापामार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
पद्मावत के प्रसारण को रोकने के लिए बनाई अहम रणनीति, फिल्म दिखाने वालों को दी धमकी
Published on:
24 Jan 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
