16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका इम्पैक्ट: पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर हैं 51 पैथोलॉजी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 24, 2018

Pathology Lab

Pathology Lab

आगरा। पत्रिका की खबर पैथोलॉजी लैब में हो रहा आपके जीवन से खिलवाड़ा का असर हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कई जगह छापे मारे। टीम को कुंडौल और फतेहाबाद में झोलाछाप पैथोलौजी जांच और इलाज करते मिले। बिना पंजीकरण के चल रही पैथोलौजी सील कर दी गई हैं और तीन को नोटिस दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें -
पत्रिका अभियान: पैथोलॉजी लैब में हो रहा आपके जीवन से खिलवाड़, जानिए किस तरह

इन पर हुई कार्रवाई
सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि फतेहाबाद में ओम सांई पैथोलॉजी बिना पंजीकरण के चल रही थी। पैथोलॉजी में मशीनें भी थी और संचालक राघवेंद्र एचआइवी सहित सभी जांच कर रहा था। कुंडौल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, टीम को देखकर बीडी पैथोलॉजी एंड सेंटर पर काम कर रह युवक भाग गए। यहां एक्सरे मशीन लगी हुई थी, कुछ देर बाद एक युवक सेंटर पर आया, उसे पंजीकरण दिखाने के लिए नोटिस दिया गया है।

ये भी पढ़ें -

बूंदाबांदी के बाद छाया घना कोहरा, सर्दी से कांपे लोग, जानिए क्या रहेगा आगे मौसम का मिजाज


51 पैथोलॉजी निशाने पर
स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर 51 पैथोलॉजी हैं। दावा किया गया है ये बिना पंजीकरण के चल रहीं हैं, लेकिन इसमें से कई के पंजीकरण हैं। इनके पंजीकरण आइएमए के सदस्य डॉक्टरों के नाम से हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि बिना पंजीकरण वाली पैथोलॉजी नहीं चलने दी जाएंगी। इन सभी पैथोलॉजी की जांच चल रही है। आज भी टीम द्वारा कई पैथोलॉजी पर छापामार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब इस गाने में अभिनय करेंगे ताज सिटी के मेयर

बाल संरक्षण गृह का जेजे एक्ट में पंजीकरण न होना, बाल तस्करी की ओर इशारा!

ये भी पढ़ें -

पद्मावत के प्रसारण को रोकने के लिए बनाई अहम रणनीति, फिल्म दिखाने वालों को दी धमकी