आगरा

शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए जारी हुआ बड़ा फरमान, अब नहीं किया ऐसा काम, तो होगी सख्त कार्रवाई

अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने विकास भवन में शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक की।

less than 1 minute read
Dec 13, 2018
weapons

आगरा। अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने विकास भवन में शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक की। बैठक में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि एमजी रोड व चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोडीफाईड वाहन व मोटर चालित रिक्शे के चलने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिस पर अपर मुख्य सचिव ने वाणिज्य विभाग को निर्देशित किया कि इस प्रकार के रिक्शों व वाहनों का जहां निर्माण होता है उन स्थानों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।

शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए जारी हुए ये आदेश
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जितने भी असलहों का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला बदर किये गये अभियुक्तों की निगरानी करने तथा वेरिफिकेशन का कार्य समय पर किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तहसील समाधान दिवस तथा आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों में लगभग 75 प्रतिशत् छोटे-छोटे मामले होते हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण कराया जाए, ताकि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो सकें।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, नगर आयुक्त अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) निधि श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मालपाणी, परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Published on:
13 Dec 2018 06:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर