13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं को 17 साल बाद भी नहीं मिल सका न्याय …

26 सितम्बर, 2001को दीवानी परिसर में वकीलों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 26, 2018

आगरा। कहा जाता है कि न्याय का मंदिर अदालत है, तो न्याय दिलाने वाले पुजारी अधिवक्ता हैं। दूसरो को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं को ही यहां तो न्याय नहीं मिल पा रहा है। मामला 17 वर्षों से चला आ रहा है, आगरा के अधिवक्ता आज भी न्याय के लिए भटक रहे हैं। 26 सितंबर 2001 को जो हुआ, उसे अधिवक्ता आज भी काला दिवस के रूप में मनाते हैं। पुलिस की लाठियों का कहर अधिवक्ताओं पर ही नहीं, बल्कि न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों और वादकारियों पर भी टूटा था। इस मामले की जांच जस्टिस गिरधर मालवीय आयोग ने की थी। आयोग ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी, लेकिन शासन ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

आज मनाया काला दिवस
अधिवक्ताओं ने आज काला दिवस के रूप में मनाया। उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दीवानी से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला। अधिवक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं को गुमराह कर रही हैं। जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की जा रही है। अधिवक्ताओं ने केन्द्र सरकार से मांग की कि जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू करें और अधिवक्ताओं पर हुये लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

ये थी पूरी घटना
26 सितंबर 2001 को दीवान में पुलिस और पीएसी ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। उनके चेंबरों को तोड़ दिया था। घटना में 500 अधिवक्ताओं को चोट लगी थी। इनमें 136 अधिवक्ता गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने तत्कालीन जिला जज सहित कई न्यायिक अधिकारियों को भी नहीं बख्शा था। उन पर भी लाठीचार्ज किया था। अधिवक्ता बताते हैं कि हाईकोर्ट बेंच बनाने की मांग के लिए संघर्षरत अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज की घटना से दो दिन पहले फरह, मथुरा में आयोजित तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सभा मेें पहुंचकर वी वांट हाईकोर्ट के नारे लगाए थे। उस समय केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। प्रदेश में मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह थे।

पैदल मार्च में ये रहे शामिल
आज दीवानी से लेकर संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक तक निकाले गये पैदल मार्च के दौरान आगरा बार एसोसिएशन, आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन सहित तमाम अधिवक्ता संगठनों के अधिवक्ता मौजूद थे।