
ज्ञापन देते अधिवक्ता
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कानून का पाठ पढ़ाने वाले अधिवक्ता पेट्रोल—डीजल और टोल टैक्स मूल्य वृद्धि के विरोध में धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने बढ़ती महंगाई का विरोध किया।
हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
गुरुवार को दीवानी पर बैठने वाले अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। उन्होंने पेट्रोल—डीजल और टोल टैक्स मूल्य वृद्धि का विरोध किया। केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा लगातार महंगाई में वृद्धि की जा रही है। पेट्रोल, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर और टोल टैक्स की दरों में भी वृद्धि होने से अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महंगाई पर लगाम लगाए सरकार
बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। उन्होंने मांग की कि किसी भी तरह महंगाई पर सरकार लगाम लगाए। सरकार का महंगाई की ओर ध्यान नहीं है इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को काफी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई के चलते लोग महंगाई के बोझ तले दब रहे हैं।
Published on:
18 Feb 2021 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
