आईएमए का बड़ा आरोप कहा, कोरोना संक्रमितों के आंकड़े कम दिखाने को निजी लैब में जांच पर लगाई रोक
आगराPublished: May 21, 2020 12:07:34 pm
-आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरएम पचौरी का कहना, अपनी नाकामी छिपाने के लिए जिला प्रशासन चिकित्सकों पर दमनकारी नीति अपना रहा


आईएमए का बड़ा आरोप कहा, कोरोना संक्रमितों के आंकड़े कम दिखाने को निजी लैब में जांच पर लगाई रोक
आगरा. कोरोना की जांच निजी लैब में प्रतिबंधित करने व जिले के अस्पतालों पर प्रशासन की गई कार्रवाई से आईएमए खफा है। संस्था ने आगरा जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने व कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम दिखाने के लिए निजी लैब में जांच पर रोक लगाई गई है।