
आगरा के सचिन उपाध्याय हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में नामजद सचिन की पत्नी और ससुर अभी भी फरार है। इसी क्रम में पुलिस की छानबीन में चौंकाने वाली बात सामने आई है। पता चला है कि पति को मारने के बाद पत्नी प्रियंका ने कामवाली से कढ़ी-चावल और 16 रोटियां बनवाईं। ऐसा इसलिए ताकि किसी को शक न हो कि उस घर में एक मर्डर हुआ है।
12 दिन पहले हुई थी हत्या
आगरा में बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय हत्याकांड को पूरे 12 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच अब ये बात सामने आ रही है कि पत्नी ने सचिन की लाश को बड़े ही शातिर अंदाज में कमरे में ही छुपा रखा था। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रियंका ने उसी दिन अपने पड़ोसी के फोन से 2 बार अपने पिता से बातचीत की। आपको बता दें कि प्रियंका के पिता कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र रावत हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
सचिन उपाध्याय हत्याकांड के शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सचिन के शरीर पर चोट के और जलने के निशान थे। कुछ निशान गले पर भी थे। पहले पुलिस को सचिन के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि यह मामला हत्या का है। इस मामले में पुलिस ने बैंक प्रबंधक के पिता की तहरीर पर पत्नी, उसके भाई और ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने प्रियंका के भाई कृष्णा रावत को जेल भेज दिया। वहीं, प्रियंका अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर का Live Video आया सामने, ट्रक के नीचे आने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत
17 घंटे तक लाश को छुपाया
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन उपाध्याय की हत्या 11 अक्टूबर को रात में हुई और 12 अक्टूबर को शाम पांच बजे पुलिस को इस बात की सूचना मिली। इसका मतला है कि सचिन की लाश को करीब 17 घंटों तक छुपाकर रखा गया था। ऐसे में सचिन के घरवालों ने एक न्यूज वेबसाइट को बताते हुए यह आरोप लगाया है कि अगर इलाके में CCTV नहीं होते तो सचिन की लाश तक को गायब कर दिया जाता।
मारने से पहले सचिन को जलाया भी गया
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को मुताबिक, सचिन की हत्या गला घोंटकर की गई। इससे पहले उसे प्रेस से जलाया भी गया था। फिलहाल, अभी तक ये राज नहीं खुला पाया कि सचिन का गला किसने दबाया, किसने उसे प्रेस से जलाया और हत्या के पीछे असल में मकसद क्या था?
Updated on:
25 Oct 2023 01:23 pm
Published on:
25 Oct 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
