
आपसी झगडे बिगाड़ रहे समीकरण
आगरा में पति -पत्नी से लेकर ,भाई, देवर और दोस्त मामूली बातों में एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं और कई बार एक दूसरे की जान लेने का भी प्रयास कर चुके हैं। पत्रिका. कॉम पर पढ़िए आगरा में ऐसे कुछ मामले जो आपको भी सोचने को मजबूर कर देंगे।
देवर संग दवा लेने गई नवविवाहिता प्रेमी संग फरार
सिकंदरा क्षेत्र के मांगरोल गूजर निवासी राहुल पुत्र गुलाब सिंह की शादी 27 फरवरी को हवेलिया भरथना इटावा निवासी बबली से हुई थी।11अप्रैल शाम को बबली ने पेट में दर्द की शिकायत की, उस समय पति राहुल खेत पर था।राहुल का छोटा भाई भोला बबली को रुनकता कस्बा दवा दिलाने के लिए लेकर गया। दवा लेने के दौरान बबली ने पीने के लिए पानी मांगा। भोला पास की दुकान से पानी लेने गया और जब वापस आया तो बबली वहां नहीं थी। भोला ने तुरंत बबली के नंबर पर कॉल लगाया तो उसका फोन स्विच आफ था। सूचना मिलने पर राहुल ने उसके ससुर अशोक को फोन किया तो बबली वहां भी नहीं पहुंची थी। राहुल ने बताया की बबली हरे रंग की साड़ी, लाल सैंडल, कान में सोने की झुमकी, गले में सोने की चेन, मंगलसूत्र, हाथ में चार अंगूठी और चांदी की पायल पहन कर गई थी । हरसंभव तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित पति ने इमलियां इटावा निवासी अंकुर पुत्र सुरेश पर पत्नी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति और देवर लगाते हैं घर के चक्कर
प्रताप नगर निवासी शालिनी कपिला का आरोप है की उनका पति नीरज कपिला से विवाद चल रहा है। काफी दिनों से नीरज और इसका भाई नवीन कपिला मुंह पर रुमाल बांध कर आधी रात चक्कर लगाते हैं और धमकी देते हैं। इसके चलते उनकी बेटी और परिवार के अन्य लोग काफी डरे हुए हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर नीरज और नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भाई ने भाई का फोड़ा सर, लगे आठ टांके
न्यू आगरा की सिंघानिया कालोनी निवासी पारुल अग्रवाल ने बताया की उनका देवर राहुल अग्रवाल पति नितिन अग्रवाल और बच्चों से रंजिश रखता है। पति नितिन दोनों बच्चों को अपने ई रिक्शा में बिठाकर बल्केश्वर घूमने ले गए थे। इस दौरान देवर राहुल ने रास्ते में रोककर अभद्रता की और पति के सर में ईट मार दी। पति जैसे तैसे न्यू आगरा थाना पहुंचे और शिकायत करी, पुलिस उन्हे लेकर जिला अस्पताल गई तो चिकित्सकों ने एस एन इमरजेंसी में भर्ती करवा दिया। पारुल की तहरीर पर राहुल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पति की शिकायत पर देवर ने भाभी को पीटा
कमलानगर के कर्मयोगी सुभाषनगर निवासी महिला का आरोप है की पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने पर को शिकायत करने बसंत विहार में सास के पास गई थी। वहां देवर - देवरानी और जेठ ने अभद्रता की और देवर पीछे से उसके फ्लैट पर आया और मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर थाना कमलानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज के लिए बहु को पीटा, गंभीर
विवाहिता के पिता मुन्नलाल ने बताया की संगम विहार जगनेर रोड खेरिया मोड़ पर दामाद योगेश शर्मा अपने पिता कालीचरण, मां सुमन और भाई गोविंदा के साथ रहता है। ससुराल वाले बेटी पूजा को शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित करते रहते थे। बीती 25 अप्रैल को सबने बेटी को बुरी तरह पीटा है और उसकी हालत गंभीर है। पीड़ित मन्नालाल की शिकायत पर पुलिस ने योगेश और उसके परिजनों पर दहेज प्रताड़ना समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दोस्तों ने दिव्यांग को पीटा
पीड़ित दीपक ने बताया की वो जन्मजात दिव्यांग है। उसके जानकर अजय उर्फ छिंगा, ज्ञानी निवासी नगला छऊवा ने बिना कारण गाली गलौच और मारपीट की। विरोध पर अगले दिन उनके साथी रामू ने भी बुरी तरह पीटा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Published on:
29 Apr 2023 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
