12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में दोस्त की गर्लफ्रेंड को होटल में बनाया बंधक, दुष्कर्म के बाद अकेला छोड़ भागा

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में एक युवक अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को मिलवाने के बहाने होटल में ले गया और दुष्कर्म किया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Feb 14, 2024

agra news girlfriend raped by friend

आगरा के सैंया थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ होटल में दुराचार हुआ। युवती के प्रेमी का दोस्त उसको प्रेमी से मिलाने की कहकर अपने साथ बाइक पर ले गया। दोस्त ने युवती के साथ होटल में बंधक बनाकर दुराचार किया। परिजनों की सूचना पर सैंया पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और युवक को पकड़ लिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।


13 फरवरी को सुबह 10 बजे थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती घर से बाजार जाने की कहकर निकली थी। युवती को प्रेमी वीरेन्द्र उर्फ वीरों ने फोन कर बुलाने के लिए अपने दोस्त अंकित पुत्र लाल सिंह को भेजा। अंकित युवती को सुबह 10 बजे अपनी बाइक पर बिठाकर थाना मलपुरा क्षेत्र के होटल में ले गया। आरोप है कि अंकित ने होटल के कमरे में युवती के साथ दुराचार किया।

दुराचार कर अंकित युवती को होटल में अकेला छोड़ कर भाग गया। इधर, युवती के बाजार से घर न पहुंचने पर परिजनों ने युवती की तलाश की। देर शाम पीड़िता घबराई हुई हालत में घर पहुंचीं और घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता से जानकारी लेकर एसीपी सैंया देवेश सिंह व एसएचओ उपेन्द्र श्रीवास्तव मलपुरा क्षेत्र के होटल पहुंचे।


पुलिस ने मौके से होटल के फुटेज कब्जे में लिए। पुलिस ने दबिश देकर युवती को साथ ले गए युवक अंकित को पकड़ लिया। एसीपी सैंया देवेश सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वीरेन्द्र उर्फ वीरों ने उसे बड़े-बड़े सपने दिखाकर अपने जाल में फंसा लिया था।

*आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट*