21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA:स्विफ्ट डिजायर से हो रही थी गांजे की तस्करी, 97 लाख का माल बरामद,8 गिरफ्तार

आगरा पुलिस और एंटी नारकोटिस्क टास्क फोर्स ने आठ गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 1 कुंतल 94 किलो गांजा बरामद किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Apr 15, 2023

ganja.jpg

पुलिस ने गांजा तस्करों को जेल भेजा है

आगरा पुलिस और एनएनटीएफ आगरा जोन ने संयुक्त आपरेशन कर सैयां थाना क्षेत्र से 1 स्विफ्ट डिजायर और ट्रक से 1 कुंतल 94 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 97 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर पूरे पश्चिमी उत्तरप्रदेश में खपाते थे।

मुखबिर से मिली थी सूचना

पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया की मुखबिर द्वारा सैयां थाना क्षेत्र से होते हुए गांजे की तस्करी होने की सूचना एनएनटीफ को मिली थी। इसके बाद डीसीपी वेस्ट और थाना टीम के द्वारा घेराबंदी की गई। सैयां के बिजलीघर चौराहे पर एक ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया और आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, नकदी और गांजा की खेप मिली है।

पकड़े गए बदमाशों के नाम विवेक कुमार, सचिन,कुलदीप उर्फ कुल्ली, हरेंद्र, भगवान सिंह सभी निवासी अलीगढ़ इगलास, मुकेश निवासी मथुरा, अंसार उर्फ बबलू निवासी शहीद नगर थाना सदर ,राशिद पुत्र महफूज निवासी शहीद नगर प्रकाश में आए हैं।

उड़ीसा से पश्चिमी यूपी तक फैला था सिंडीकेट

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से गांजा खरीदते हैं और गांजा ट्रक में कांच के बोरों और अन्य सामानों के अंदर छिपा कर लाते हैं। इस गांजे को दिल्ली, नोएडा, मथुरा, आगरा, हाथरस और अलीगढ़ आदि जिलों में छोटे विक्रेताओं को बेचते हैं। ट्रक की सुरक्षा के लिए स्विफ्ट डिजायर आधा किमी आगे चलती है और कोई खतरा होने पर ट्रक चालक को तत्काल सिग्नल देकर रोक दिया जाता है।