30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra interview: देश के लिए खेलना चाहते हैं आईपीएल स्टार राहुल तेवतिया, कैलाश महादेव का किया अभिषेक

Agra News: आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने आगरा आकर कैलाश महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jul 01, 2023

rahul_tevatiya.jpg

Agra News: आईपीएल क्रिकेट में अपना जलवा दिखा कर मशहूर हुए क्रिकेटर राहुल तेवतिया शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा पाठ किया। निजी कार्यक्रम में शिरकत के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर क्रिकेट से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

हर फार्मेट का अलग महत्व

राहुल तेवतिया ने बताया की क्रिकेट का हर फार्मेट अपना अलग महत्व रखता है। वन डे, टेस्ट और टी 20 सभी में जरूरत के हिसाब से आक्रामक या फिर सुरक्षात्मक तरीके से खेलना होता है। आज क्रिकेट में कंपटीशन बढ़ा है और हर साल कई बढ़िया क्रिकेटर निकल कर आ रहे हैं। आईपीएल और वन डे दोनों में ही खिलाड़ी को मौका मिलता है। आईपीएल में अगर आप दस गेंद खाली खेलने के बाद चार चौके या छक्के मार दें तो आपका स्ट्राइक रेट 150 पहुंच जाता है।

इंटरनेशनल में मौका मिले तो अभी चला जाऊं
राहुल तेवतिया ने कहा की भारत लगातार क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहा है। भले ही हम फाइनल नहीं पहुंचे पर फाइनल तक गए यह भी कोई कम बात नहीं है। मुझे अगर इंटरनेशनल का मौका मिले तो मैं अभी चला जाऊं पर यह सेलेक्टर्स का काम है और वो प्रतिभा के हिसाब से सही सिलेक्शन करते हैं। क्रिकेट ज्यादा होने के सवाल पर उन्होंने कहा की ऐसा नहीं है अगर खिलाड़ी एक माह बैठ जाए तो वो परेशान हो जाता है। उन्होंने बताया की वो मध्यम परिवार के हैं और उनके परिवार में चाचा हॉकी खिलाड़ी थे और उन्होंने क्रिकेट चुना। मैदान में दर्शकों का प्यार और भगवान उन्हें अच्छा खेलने को प्रेरित करता है।

Story Loader