
ram shankar khteria
आगरा। एससी आयोग के चेयरमैन व आगरा के सासंद डॉ. रामशंकर कठेरिया का फेसबुक पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि जल्द ही आगरा को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद आगरा के सांसद को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।
इन्होंने किया पोस्ट
फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी के नेता गणेश चंद ने ये पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि
#आगरा के लिए जल्द ही ख़ुशख़बरी मिल सकती है। गोरखपुर और फूलपुर चुनाव हारने के बाद तत्काल दिल्ली बुलाए गए एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद रामशंकर कठेरिया को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी हुई है। ये पोस्ट जमकर शेयर किया जा रहा है, साथ ही इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। ये पोस्ट 20 मार्च को भी गणेश चंद द्वारा किया गया है।
ये बोले सांसद कठेरिया
जब इस मामले में एससी आयोग के अध्यख व सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया से पत्रिका टीम की बात हुई, तो उन्होंने कहा कि आजकल शोसल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं, इस बार में कुछ भी नहीं कह सकता हूं। अभी तक ये पोस्ट देखा नहीं है, तो इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
ये आ रहे कमेंट
पहला कमेंट दिनेश चौहान लिखते हैं गजब। इसके बाद प्रशांत गुप्ता ने लिखा है बहुत अच्छे। अरुण चौधरी ने वैरी गुड लिखा है, तो वहीं गोपाल शर्मा लिखते हैं जल्द सूचना मिलेगी। कुबरे सिंह राठौर ने लिखा है कि आगरा की शान कार्यकर्ताओं की जान ऐसे प्रो. रमा शंकर कठेरिया को डिप्टी मुख्यमंत्री पद के लिए अग्रिम बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। ठाकुर निकेत सिंह लिखते हैं शानदार जय हो। प्रशांत दुबे ने लिखा है जय हो, जितेन्द्र लवानियां ने लिखा है कि वे इस बात से सहमत हैं। वहीं प्रभूदयाल प्रजापित ने बधाई दी है। रश्मि सिंह, ठाकुर ओम प्रताप सिंह, संदीप राघव, कुशल पाल, मुकेश दिवाकर, पप्पू यादव, अम्बुज सक्सैना, आकांक्षा सिंह ने बधाई दी हैं, तो वहीं विजेन्द्र पाल सिंह ने लिखा है कि प्राधानमंत्री बनवा दो, तो मजे आ जाएंगे। रामकुमार शर्मा ने जयश्रीराम लिखा है, तो वहीं चन्द्र प्रकाश ने लिखा है अच्छी खबर।
Updated on:
21 Mar 2018 10:05 am
Published on:
20 Mar 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
