
Agra News
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बम की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर यह सूचना मिली कि थाना जगदीशपुर क्षेत्र के वायु विहार के पास एक चाय के खोखे के नीचे बम रखा हुआ है। आनन-फानन में पुलिस ने जगह को खाली कराया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल स्क्वायड ने करीब एक घंटे के बाद बम को डिफ्यूज कर दिया। इसके बाद बम को शहर से बाहर ले जाया गया। हैरानी करने वाली बात यह है कि आरोपी 44 साल का एक प्रेमी है, जिसका एक तरफा प्रेम नाकाम रहा तो उसने इस हरकत को अंजाम दिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी ने यूट्यूब से बम बनाना सीखा था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गया प्रसाद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी गया प्रसाद किसी लड़की को पसंद करता था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है।
Updated on:
20 Mar 2024 02:49 pm
Published on:
20 Mar 2024 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
