
बिल्डर पर ठगी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है
AGRA NEWS:आगरा में बिल्डर द्वारा कई प्लाट बेचकर करोड़ों की ठगी कर ली गई। पीड़ित पक्ष द्वारा रजिस्ट्री करने का दबाव डालने पर धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
यह है पूरा प्रकरण
मनोज शर्मा,राकेश सिंह , राजकुमार मित्तल और प्रमेंद्र मिश्रा आदि का आरोप है की उन्होंने मुकेश सिकरवार की रियल स्टेट कंपनी नंदिनी प्रॉपर्टी इंकालेंड प्रा लि के सिकंदरा बोदला रोड स्थित आफिस में संपर्क किया था और साल 2016 में बरहन रोड सवाई आश्रम के पीछे एत्मादपुर में 6 प्लाट खरीदे थे। 95 प्रतिशत पेमेंट कर दिया गया पर उसने रजिस्ट्री नहीं की। बार बार आग्रह पर वो टाल मटोल करता रहा।इसके बाद उसने जुलाई 2021 में हर कीमत पर बैनामा करने की बात कही पर इस बार भी काम नहीं किया।
दबाव बनाने पर दिया जवाब
पीड़ितों का आरोप है की जब उन्होंने रजिस्ट्री न होने पर अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी मुकेश ने कहा की वो प्लाट की रजिस्ट्री कभी करता ही नहीं है, इसी तरह आलीशान आफिस में बिठा कर लोगों को जमीन दिखाकर उनसे पैसा ऐंठ लेता है। वो कोई रजिस्ट्री नहीं करेगा और जो करना चाहो वो कर लो, पैसा भी वापस नहीं किया जायेगा।
पीड़ितों ने बताया की उनके पास सारी रसीद और एग्रीमेंट की कापी है। थाना पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़ित पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के पास पहुंचे और कमिश्नर के निर्देश पर थाना सिकंदरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Published on:
17 May 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
