
केंद्रीय हिंदी संस्थान में अगस्त माह में विदेशी छात्रों का बैच आएगा
AGRA NEWS:ताज नगरी आगरा में स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान विश्व स्तर पर हिंदी की अलख जगाने का बड़ा केंद्र बना हुआ है। हिंदी संस्थान में देश-विदेश के कई विद्यार्थी जाकर हिंदी भाषा के विषयों पर शोध करते हैं और हिंदी लिखने और पढ़ने के बाद अपने देश में जाकर हिंदी के साथ-साथ भारत की सभ्यता और संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी करते हैं । हिंदी भाषा की पट्टी के अलावा भारत के सुदूर इलाकों के छात्र-छात्राएं भी हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार को लेकर और हिंदी के प्रति जागरूकता को लेकर अलग जगाने का काम कर रहे हैं ।
ताजनगरी आगरा में स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान विश्व व्यापी स्तर पर हिंदी के प्रचार प्रसार का बड़ा केंद्र बना हुआ है आपको बता दें कि सन 1975 से हिंदी की अलख जगा रहे हैं । केंद्रीय हिंदी संस्थान ने 4019 विदेशी छात्र-छात्राओं को हिंदी का ज्ञान दिया है । इन विदेशी छात्राओं ने केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी के कई विषयों पर शोध किया है और अब अपने देश में हिंदी की अलख और भारतीय संस्कृति और सभ्यता को परि लक्षित करने का काम कर रहे हैं । अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया के 608 छात्र छात्राओं ने केंद्रीय हिंदी संस्थान से हिंदी सीखी । इसके अलावा जापान के 397 छात्र छात्राओं ने श्री लंका के 327 छात्र-छात्राएं केंद्रीय हिंदी संस्थान से हिंदी सीख कर हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी भाषा के माध्यम से अपने देश में रोजगार भी कर रहे हैं ।
विदेशी करते हैं शोध
डायरेक्टर चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया केंद्रीय हिंदी संस्थान में अब तक 94 देश के छात्र-छात्राओं ने हिंदी के कई विषयों पर शोध किया है । केंद्रीय हिंदी संस्थान में वर्ष 2023 24 में 100 विदेशी छात्र-छात्राओं ने हिंदी सीखने के लिए एडमिशन लिया है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या श्रीलंका छात्र छात्रों की है श्रीलंका के 21 छात्र छात्राएं केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी सीखने की रुचि के साथ अब हिंदी के पाठ्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं ।
दूतावासों में मिलता है जॉब
केंद्र हिंदी संस्थान द्वारा पास आउट किए गए कई छात्र-छात्राएं भारतीय दूतावासों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसके अलावा कई छात्र-छात्राएं अपने-अपने देश में प्रतिष्ठित प्रशासनिक पदों पर हैं हिंदी भाषा के जादू की अलौकिक छटा बिखेरता ताज नगरी आगरा का केंद्रीय हिंदी संस्थान अब विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है ।
Published on:
11 Jun 2023 01:09 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
