30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS: ड्राइवर को आई झपकी और ट्रक से भिड़ी बस,10 घायल

AGRA NEWS: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण यात्रियों से भरी बस ट्रक से भिड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 28, 2023

bus_accident.jpg

हादसे के बाद.घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया

AGRA NEWS: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के यात्रियों से भरी बस ट्रक में पीछे से भिड़ गई। हादसे में दस यात्रियों को चोट आई है और तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को एस एन मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा गया है। बस और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर हाइवे पर आवागमन शुरू करवाया है और बाकी यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

गोंडा से आगरा आ रही थी ट्रेवल्स की बस

थाना प्रभारी फतेहाबाद ने बताया की देर रात दो बजकर पांच मिनट पर पुलिस को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 29.100 किमी पर बस और ट्रक में टक्कर होने की सूचना मिली थी। मौके पर निजी ट्रेवल्स की बस UP 43 AT 0289 ने ट्रक नंबर RJ 29 GA 5226 में पीछे से टक्कर मार दी थी। बस में बैठे हुए दस लोग चोटिल थे, जिनमे से तीन की हालत गंभीर थी। सभी को यूपीडा की मदद से इलाज के लिए भेजा गया है। बस और ट्रक को कब्जे में लेकर यातायात शुरू करवाया गया है।

चालक को आई थी झपकी

घायल गोंडा निवासी राजाराम ने बताया की ड्राइवर बस को चला रहा था और ज्यादातर सवारियां अपनी सीट पर दो रही थी। इसी दौरान चालक को झपकी आई और जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से भिड़ गई। जोर की आवाज हुई और सभी यात्री उछल कर गिर पड़े। आगे बैठे लोगों को ज्यादा चोट आई है।

यह हुए घायल

हादसे में बस में बैठे रिंकू यादव,सुनीता यादव,वीरेंद्र तिवारी, बनवारी लाल,पंकज, संतोष यादव, शकुंतला, अमरेश,किरण और राजाराम घायल हुए हैं। सभी गोंडा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं।

Story Loader