आगरा

Agra News: शराब के नशे में रईसजादों की रंगबाजी, दो को मारी गोली

Agra News:आगरा के दयालबाग क्षेत्र में रईसजादों ने शराब पीने के दौरान बहस के बाद युवकों पर फायरिंग कर दी। दो युवक गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

2 min read
Jun 26, 2023
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है

Agra News:आगरा में सड़क किनारे शराब पी रहे युवकों पर मामूली विवाद में फॉर्च्यूनर सवार रईसजादों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दयालबाग रोड बना ऑनरोड ओपन बार

बता दें की केंद्रीय हिंदी संस्थान से दयालबाग रोड दयालबाग चौकी प्रभारी की अनुकंपा से ओपन बार में तब्दील हो चुकी है। आबकारी विभाग ने इस रोड पर कई दुकानों को लाइसेंस दे दिए हैं। कार सवार लोग यहां आते हैं और कार में बैठकर शराब पीते हैं। शाम छः से देर रात तक शराबी यहां शराब पीते हुए नजर आ जाते हैं। स्थानीय लोग रात में इस मार्ग से निकलना भी पसंद नहीं करते हैं।

बीती रात कल्याणी हाइट के पास स्थानीय निवासी राहुल ,नीरज और उसके दो दोस्त सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान वहां कार में बैठ शराब पी रहे युवकों से कुछ विवाद हुआ और कार सवारों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। राहुल की पीठ और नीरज के पैर ने गोली लगी। हंगामा होते देख युवक कार में बैठकर फरार हो गए।

निजी अस्पताल ने दी सूचना
गोली लगने के बाद घायलों के साथी उन्हें यमुना पार के एक निजी अस्पताल लेकर गए और गलती से फायरिंग के दौरान गोली लगने की बात कहते हुए बिना पुलिस को बताए इलाज करने को कहने लगे। अस्पताल स्टाफ ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी तो साथी उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घायलों को एस एन मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आरोपी हुए चिन्हित

पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कार का नंबर पता कर लिया है। आरोपी ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। एसीपी सैयद अदीब अहमद के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published on:
26 Jun 2023 12:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर