30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: लड़ते हुए सांड मोमोज की दुकान में घुसे, दो बच्चों समेत तीन पर गिरा गर्म तेल

Agra News:आगरा में बेसहारा सांडों की लड़ाई के दौरान गर्म तेल से भरी कढ़ाई पलटने से दो मासूम बच्चों समेत एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jul 23, 2023

tel_gira.jpg

Agra News:आगरा के जगनेर कस्बा में बेसहारा पशुओं का आतंक काफी बढ़ गया है। शनिवार रात सड़क पर लड़ते हुए दो बेसहारा सांड एक मोमोज बनाने वाले की ठेल से लड़ गए। हादसे में ठेल पर रखी तेल से भरी कढ़ाई पलट गई और तीन लोग झुलस गए। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेन बाजार की है घटना

घटना जगनेर कस्बे के मेन बाजार चौराहे की है। यहां आदित्य नामक युवक की मोमोज की ठेल लगती है। शनिवार को ठेल पर काफी ग्राहक मौजूद थे और दुकानदार कढ़ाई में गर्म तेल डालकर मोमोज फ्राई कर रहा था। इसी दौरान वहां दो सांड आपस में लड़ने लगे। चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। लड़ते हुए दोनों सांड मोमोज की ठेल में भिड़ गए और ठेल पर रखी गर्म तेल की कढ़ाई पलट गई। वहां खड़े 6 साल के भोला, 8 साल की विजया और साठ साल के राम स्वरूप के ऊपर गर्म तेल गिर गया और वो बुरी तरह झुलस गए।

लोगों ने इलाज को पहुंचाया

तीन लोगों के झुलसने के बाद चौराहे पर चीख पुकार मच गई।आनन फानन में लोगों ने उन्हें पास के निजी क्लीनिक पर पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सक इलाज में जुटे हुए हैं।

Story Loader