
पुलिस हिरासत में परीक्षार्थी नवीन और उसका कोच जोगेंद्र
AGRA NEWS:आगरा में सीओडी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस लेकर नकल करने पहुंचे परीक्षार्थी को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। उसके सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी लेने वाले उसके कोच को पुलिस ने ताजमहल से गिरफ्तार किया है।
कालर में छिपी थी ब्लूटूथ डिवाइस
सदर थाना क्षेत्र के सीओडी में आज फायरमैन और ट्रेडमैन के पदों की लिखित परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक होने के बाद एक परीक्षार्थी पर टीम को शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कालर में ब्लूटूथ डिवाइस छिपी मिली। परीक्षार्थी का नाम नवीन पुत्र रामफल निवासी जींद ,हरियाणा प्रकाश में आया। तत्काल आर्मी इंटेलिंजेंस और थाना सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
ताजमहल घूम रहा था मास्टरमाइंड कोच
पूछताछ में नवीन ने बताया की उसके कोच जोगेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी किन्नर थाना नारनौद, जिला हिसार ,हरियाणा ने उसे डिवाइस शर्ट में फिट करके दी थी। परीक्षा के दौरान वो फोन कर सवालों के जवाब देने वाले थे। पुलिस ने आरोपी से उसके कोच को फोन करवाया तो कोच ने ताजमहल पर होने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर ताजमहल पश्चिमी गेट से पकड़ लिया।
अग्नीवीर भर्ती के बाद से था आर्थिक रूप से परेशान
कोच जोगेंद्र ने बताया की वो दस साल से अपनी एकेडमी चलाता है। बीते दिनों लॉकडाउन और अग्निवीर भर्ती के बाद से उसका काम बिलकुल मंदा हो गया। परीक्षार्थी उसके पास पढ़ने और ट्रेनिंग लेने नहीं आते थे। इसके चलते उसने बच्चों को नकल कराकर पैसे कमाने की सोची और परीक्षार्थी नवीन को डिवाइस के साथ पेपर देने भेजा था।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने दोनों आरोपियों को परीक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल, नकदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटा रही है।
Published on:
22 May 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
