26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS:बारिश में खुली व्यवस्थाओं की पोल, स्मार्ट सिटी में जलभराव, खंभों में आया करंट

AGRA NEWS:आगरा में सोमवार को हुई कुछ देर की बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 29, 2023

water_login.jpg

बारिश में स्मार्ट सिटी में जगह जगह जलभराव की समस्या रही

AGRA NEWS:आगरा में सोमवार शाम को रुक - रुक कर दो बार में हुई बारिश ने व्यवस्थाओं को भंग कर दिया। शहर में जहां जगह जगह जलभराव के कारण जनमानस को परेशान होना पड़ा तो वहीं देहात क्षेत्रों में कीचड़ और बिजली की तार टूटने के कारण अंधेरा छा गया। बिजली के खंभे में आए करंट से दो भैंसों की मौत हो गई।

बता दें की मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश का अनुमान जताया था। सोमवार की दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक रुक - रुक कर बारिश हुई। थोड़ी देर की बारिश में ही शहर के यमुना पार क्षेत्र, पालीवाल पार्क रोड, बोदला, जगदीशपुरा, आवास विकास, सिकंदरा, नगला पदी, दयालबाग, ताजगंज , राजपुर चुंगी, सेवला, मधुनगर, देवरी रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ। बिजली घर में कई दुकानों में पानी भरने से नुकसान हो गया। जलभराव के कारण शहर में जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही।

ताजगंज में करंट से भैंसों की मौत

ताजगंज के लकावली गांव में बारिश के बाद बिजली के खंभे में करंट आ गया और उसकी चपेट में आकर दो भैंसों की मौत हो गई। इसके अलावा कई जगह खंभों में अर्थिंग आने के कारण लोगों को बिजली के झटके लगे।

पिनाहट पैटून पुल जाना हुआ दूभर

बता दें की पिनाहट में चंबल नदी के रास्ते मध्यप्रदेश से जुड़ने के लिए बनाया गया पैटून पुल पहले से ही काफी जर्जर हो गया है और हादसे को दावत दे रहा है। सोमवार को बारिश के बाद पुल के रास्ते में इतना कीचड़ हो गया की वाहन फंस कर फिसलने लगे। वाहनों को पुल तक पहुंचाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।

एनडीआरएफ ने किया लोगों को जागरूक

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ )द्वारा बीहड़ क्षेत्र बाह तहसील के बटेश्वर गांव में कैंप लगाकर लोगों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। भूकंप और आकाशीय बिजली के दौरान खुले मैदान में जाने, स्ट्रेचर बनाने और अन्य बचाव कार्यों की लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया। टीम ने इसके लिए लोगों को डेमो देकर समझाया। लोगों ने जानकारी को उपयोगी बताते हुए इस प्रयास की प्रशंसा की है।