AGRA NEWS:आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात टेक्नीशियन ने साथी कर्मचारी के उत्पीड़न से तंग आकर जहर खा लिया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
AGRA NEWS: आगरा में रेलवे के टेक्नीशियन को साथी कर्मचारी ने इतना प्रताड़ित किया की उसने जहर खा कर जान देने का प्रयास किया। पीड़ित टेक्नीशियन ने सुसाइड नोट में कर्मचारी को दोषी ठहराया है। फिलहाल उसका गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नौकरी खत्म कराने की दे रहा था धमकी
नवीन मीणा आगरा मंडल रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर हैं। नवीन मीणा का आरोप है की बीते दिनों झांसी से दिल्ली जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के डार्क कोच की कंट्रोल सूचना पर वो अटेंड करने गए थे। साथी कर्मचारी ब्रजमोहन चाहर उनपर लगातार दबाव बना रह था और नौकरी करना सिखा देने और सर्विस खत्म कराने की धमकी देता था। उसके कहने पर एडी जनरल sf जारी कर दी। इसके बाद भी लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था। दबाव में आकर उसने जान देने की कोशिश की है।
रेलवे ने बिठाई जांच
टेक्नीशियन को इलाज के लिए शहीद नगर स्थित उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब स्थिर है। पीआरओ रेलवे आगरा मंडल प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जायेगा ,उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।