आगरा थाना छत्ता पुलिस बड़ी सफलता मिली। बीते दिनों हुए 70 किलो चांदी की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 56 किलो चांदी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों थाना छत्ता के चंदा पान वाली गली से हुई थी एक सरार्फ की दुकान से 70 किलो चांदी चोरी हुई थी। पुलिस ने राहुल पुत्र राजवीर उर्फ राजू निवासी ककरारी का नगला थाना मलपुरा आगरा।
अमित पुत्र सुरेश चंद्र निवासी अलवतिया अस्पताल के पास लक्ष्मीपुरम थाना जगदीशपुरा, रामलखन पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलवतिया थाना जगदीशपुरा आगरा। को पकड़ा है। वहीं राजू पुत्र हाकिम सिंह निवासी निवासी अलवतिया थाना जगदीशपुरा और सनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलवतिया थाना जगदीशपुरा अभी फरार हैं।