आगरा। नौ मार्च की रात को कब्रिस्तान में एक महिला की लाश को दफनाने आए लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है। एएसपी रवीना त्यागी ने इस मामले में रविवार को प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि महिला की हत्या करने वाले और कोई नहीं बल्कि उसका पति था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शबाना पर लगाए दूसरे मर्दों से संबंध के आरोप
सीओ हरीपर्वत रवीना त्यागी ने बताया कि वजीरपुरा क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की गई, पूछताछ में पता चला कि बक्से में मिली लाश ताजगंज निवासी शबाना की थी, जिसकी शिनाख्त उसकी बहन भूरी बानो ने की थी। मृतका शबाना की बहन ने पुलिस को बताया था कि शबाना का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। जिस दिन उसकी हत्या हुई तब से शबाना का फोन स्विच ऑफ जा रहा था जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी लेकिन अखबार में खबर छपने के बाद पता किया तो लाश उसी की थी। सीओ हरीपर्वत ने बताया कि मृतका के पति ने आरोप लगाए कि शबाना के अन्य मर्दों के साथ संबंध थे। इस बात को लेकर उनका झगड़ा होता था। शुक्रवार रात अपने भाई के साथ उसने दुपट्टे से गला घोंट दिया और लाश को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले आया। यहां चौकीदार के जागने के चलते लाश छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।