पॉलीलिस्टिक ओवरी सिन्ड्रोम (पीसीओएस) का इलाज तो चल रहा है, लेकिन डॉक्टर्स के लिए अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तय किया है कि इस बीमारी का इलाज कैसे किया जाए, कौन-कौन से परीक्षण कराए जाएं। मरीजों को किस तरह की हिदायत दी जाए। गाइड लाइन बनाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ गायनीकोलोजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स (फीगो) की साउथ एशिया अध्यक्ष डॉ. जयदी मल्होत्रा को बुलाया गया। उन्होंने जेनेवा मेंदो दिन तक चली चिकित्सकों की बैठक में भाग लिया। वे मानक तय किए, जिनके आधार पर पूरी दुनिया के डॉक्टर इलाज करेंगे।