9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहसिक पर्यटन का संदेश दे गई आगरा ताज कार रैली

चम्बल के बीहड़ में मनोरम दृश्य दिखाई दिए, उत्साह से लबरेज नजर आए प्रतिभागी

2 min read
Google source verification
Agra taj car rally

आगरा ताज कार रैली

आगरा।आगरा ताज कार रैली सिर्फ कार रेसिंग के लिए नहीं थी। उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना भी था। भरतपुर, धौलपुर, फतेहपुर सीकरी के बाद चम्बल के बीहड़ में कार रैली पहुंची तो प्रतिभागी अचंभित रह गए। यहां के मनोरम दृश्य उनकी आँखों में बस गए। कार रैली के साथ साहसिक पर्यटन का भी आनंद उठाया। कुल मिलकार पर्यटन को बढ़ावा देने में आगरा ताज कार रैली सफल रही।

यह भी पढ़ें

फतेहपुर सीकरी, भरतपुर से धौलपुर होते हुए आगरा आई ताज कार रैली, दूसरे दिन के विजेता घोषित, देखें सुंदर तस्वीरें

तीसरे दिन 175 किलोमीटर का सफर

यह कहना है कि मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का। उन्होंने बताया कि कार रैली में सिर्फ कार चलाना नहीं होता है, बल्कि गति को नियंत्रित करन होता है। कभी धीमी तो कभी तेज गति से चलाना होता है। रास्ते में तमाम समस्याएं आती हैं, उनसे भी निपटना होता है। गलती करने पर नम्बर कम हो जाते हैं। तीसरे दिन कार रैली ने 175 किलोमीटर का रास्ता तय किया। रैली में 74 टीम शामिल थीं। रास्ते में कई गाड़ियां फँस गईं, जिन्हें निकाला गया।

यह भी पढ़ें

आगरा ताज कार रैली में बाल-बाल बची महिला प्रतिभागी, देखें तस्वीरें

ये हैं परिणाम

अंशुल और रुचि की जोड़ी पहले स्थान पर, संतोष-नागराज की जोड़ी दूसरे स्थान पर, जय और नीरव की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह होटल क्लार्क शिराज में हुआ। विजेताओं को ट्रॉफी दी गई। इस मौक पर मोटर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक हरबविजय सिंह बाहिया, सचिव प्रशांत जन, रोममोहन कपूर, सुदेव बरार, अर्पित अग्रवा, हेमंत जैन आद मौजूद रहे। कार रैली का आयोजन क्लब के साथ जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें

तस्वीरों में देखिए आगरा ताज कार रैली का दूसरा दिन

आगरा की 35 टीमें

द आगरा ताज कार रैली में 7 महिलाओं की टीम ने प्रतिभाग किया। आगरा की ओर से 35 टीमों ने हिस्सा लिया, जो एक रिकॉर्ड है। कोलकाता, दिल्ली, दुबई, इंदौर, चड़ीगढ़, मुंबई, कानपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि शहरों से भी टीमें आईं। जीप, र्फोचूनर, पजेरो, होण्डा सिटी, थार, जिप्सी, ऑल्टो आदि कारों के साथ टीमों ने द आगरा ताज कार रैली की शोभा बढ़ाई। द आगरा ताज कार रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी गौरव दयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने 13 अप्रैल को किया था।

यह भी पढ़ें

तस्वीरों में देखिए आगरा ताज कार रैली का शुभारंभ