
साइकिल चोरी करने वाले चोर कैमरे में कैद हुए हैं
ऊपर फोटो में साइकिल पर जा रहे दो बच्चे देखने में मासूम लग रहे हैं, पर इनकी हरकतें काफी शातिराना हैं। शनिवार को थाना सदर की पॉश कालोनी से एक बच्चे की साइकिल लेकर दोनों शातिर फरार हो गए हैं। चोरी की घटना कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
यह है पूरा मामला
मामला थाना सदर की न्यू सुरक्षा विहार कालोनी का है। यहां के रहने वाले ललित शर्मा ने बताया की उन्होंने अपने 12 साल के बेटे भूमित शर्मा के जन्मदिन पर उसे साइकिल दिलाई थी। शनिवार को सुबह 9 बजे भूूमित स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ था। स्कूल वैन आने से पहले वो कालोनी में साइकिल चला रहा था। स्कूल वैन आने पर वो जल्दबाजी में घर के गेट पर साइकिल छोड़ कर स्कूल चला गया।
स्कूल बैग टांग आए थे चोर
ललित ने बताया की कुछ देर बाद एक साइकिल पर दो किशोर पिट्ठू बैग पीठ पर टांग कर कालोनी में घूम रहे थे। उन्हे देखकर ऐसा शक नहीं हुआ की यह लोग चोर होंगे। करीब पौन घंटा घूमने के बाद उन्होंने घर के बाहर साइकिल रोकी और पीछे कैरियर पर बैठे किशोर ने साइकिल से उतर कर उनके घर के बाहर खड़ी उनके बेटे की साइकिल उठाई और दोनों लोग वहां से फरार हो गए।
1100 रुपए का देंगे इनाम
ललित शर्मा ने बताया की साइकिल की कीमत आठ हजार रुपए है। बेटे को साइकिल बहुत पसंद थी और वो उसका बहुत ध्यान रखता था। साइकिल खोने के बाद बेटा मायूस है। जो भी उन्हें इन साइकिल चोरों के बारे में जानकारी देगा, उसे वो 1100 रुपए का इनाम देंगे।
Published on:
29 Apr 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
