21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA:दोनों बच्चों की जानकारी देने पर है 11 सौ रुपए इनाम, वजह जान हो जायेंगे हैरान

आगरा में दो बच्चों के बारे में जानकारी देने पर एक व्यक्ति ने 1100 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Apr 29, 2023

cycle_chor.jpg

साइकिल चोरी करने वाले चोर कैमरे में कैद हुए हैं

ऊपर फोटो में साइकिल पर जा रहे दो बच्चे देखने में मासूम लग रहे हैं, पर इनकी हरकतें काफी शातिराना हैं। शनिवार को थाना सदर की पॉश कालोनी से एक बच्चे की साइकिल लेकर दोनों शातिर फरार हो गए हैं। चोरी की घटना कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

यह है पूरा मामला

मामला थाना सदर की न्यू सुरक्षा विहार कालोनी का है। यहां के रहने वाले ललित शर्मा ने बताया की उन्होंने अपने 12 साल के बेटे भूमित शर्मा के जन्मदिन पर उसे साइकिल दिलाई थी। शनिवार को सुबह 9 बजे भूूमित स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ था। स्कूल वैन आने से पहले वो कालोनी में साइकिल चला रहा था। स्कूल वैन आने पर वो जल्दबाजी में घर के गेट पर साइकिल छोड़ कर स्कूल चला गया।

स्कूल बैग टांग आए थे चोर

ललित ने बताया की कुछ देर बाद एक साइकिल पर दो किशोर पिट्ठू बैग पीठ पर टांग कर कालोनी में घूम रहे थे। उन्हे देखकर ऐसा शक नहीं हुआ की यह लोग चोर होंगे। करीब पौन घंटा घूमने के बाद उन्होंने घर के बाहर साइकिल रोकी और पीछे कैरियर पर बैठे किशोर ने साइकिल से उतर कर उनके घर के बाहर खड़ी उनके बेटे की साइकिल उठाई और दोनों लोग वहां से फरार हो गए।

1100 रुपए का देंगे इनाम

ललित शर्मा ने बताया की साइकिल की कीमत आठ हजार रुपए है। बेटे को साइकिल बहुत पसंद थी और वो उसका बहुत ध्यान रखता था। साइकिल खोने के बाद बेटा मायूस है। जो भी उन्हें इन साइकिल चोरों के बारे में जानकारी देगा, उसे वो 1100 रुपए का इनाम देंगे।