
Agra-Gwalior Greenfield Expressway: उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। आगरा से मध्य प्रदेश के ग्वालियर तक 6 लेन बनने वाले इस 89 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ाए जा सकेंगे। अभी आगरा से ग्वालियर की दूरी 121 किलोमीटर है। आगरा-ग्वालियर हाईवे फोर लेन है। इससे आगरा से ग्वालियर तक पहुंचने में फिलहाल तीन घंटे लगते हैं। इस दूरी को कम करने के लिए आगरा से ग्वालियर के बीच सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इसके बाद आगरा से ग्वालियर की दूरी सिर्फ एक घंटे में तय हो जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी हो गए हैं। जो 30 जनवरी को खोले जाएंगे।
NHAI के अनुसार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनने से आगरा-ग्वालियर के बीच दूरी भी कम हो जाएगी। यानी आगरा से ग्वालियर की दूरी 88.40 किलोमीटर रह जाएगी। अभी यह दूरी 121 किलोमीटर है। 33 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इससे आगरा से ग्वालियर पहुंचने में एक घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से कई गांवों को बाईपास किया जाएगा।
आगरा से ग्वालियर के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने टेंडर जारी किए हैं, 30 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे। एक्सप्रेस वे की लागत 2497.84 करोड़ रुपये आंकी गई है। टेंडर आवंटित होने के 36 महीने में एक्सप्रेस वे पूरा हो जाएगा, आगरा की तरफ से एक्सप्रेस वे का काम शुरू होगा और यह एक्सप्रेस वे इनर रिंग रोड से जुड़ जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद 3 राज्यों और 7 जिलों को सीधे फायदा मिलेगा। इसके जरिये न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि आर्थिक रूप से दोनों शहरों को फायदा होगा। यह एक्सप्रेसवे यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़ेगा, जिससे इन तीनों राज्यों के बीच रोड कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
बीते दिनों एक बयान में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि ग्वालियर और आगरा के बीच तेज कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की तर्ज पर होगा। इसके लिए चंबल नदी पर लंबा पुल बनाया जाएगा और पूरे एक्सप्रेसवे को 6 लेन का बनाया जाएगा। इसके तैयार होने के बाद ग्वालियर, आगरा, झांसी, भिंड, शिवपुरी, मोरैना और दतिया जिले के लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही राजस्थान के कोटा जिले तक जाना भी आसान होगा।
अभी आगरा से नोएडा और दिल्ली के लिए यमुना एक्सप्रेस वे है। जबकि आगरा से लखनऊ के लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे चालू है। अब आगरा से ग्वालियर को जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बन जाएगा। इससे यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन इनर रिंग रोड होते हुए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस होते हुए ग्वालियर जा सकेंगे। इसी तरह से लखनऊ से आने वाले वाहन इनर रिंग रोड से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे होते हुए ग्वालियर तक जाएंगे।
Published on:
18 Dec 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
