भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता के नरेन्द्र मोदी को टोरेंट वालों का मित्र बताने से उठते विवाद के बीच यह भी सच है कि टोरेंट आगरा को अंधकार युग में ले आया है । आगरा को इनवर्टर का नाम भी भुला देने का वादा करने वाले टोरेंट के हालात यह हैं कि रिकॉर्ड से एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता, जब दो-चार घंटे लाइट नहीं जाती हो । मच्छरों से खुजलाते हुए रात भर लोग छतों पर देखे जा सकते हैं । कथित कॉल सेंटर के हालात यह हैं कि 50 बार फोन करने पर भी फोन नहीं लगने की गारंटी है । यदि कभी फोन लग भी गया तो एक ही रटा रटाया बहाना है कि तकनीकी खराबी की वजह से क्षेत्र की आपूर्ति बाधित है और दो, तीन या चार घंटे में लाइट आने की संभावना है । वहीं बिल दो गुना और चार गुना के आने की तो पीड़ा जनता भुगत ही रही है ।