ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। पहली और दूसरी बार नहीं सुधरे तो तीसरी बार आपका ड्राइविंग लाइसेंस ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। वहीं कानूनी कार्रवाई से दो चार होना पड़ सकता है। आगरा में ट्रैफिक पुलिस अब और हाईटेक हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने एनआईसी से मिलकर स्थानीय तौर पर एक सॉफटवेयर तैयार कराया है, जिसमें यूपी के वाहन चालकों का डेटा जमा है। ट्रैफिक रूल्स तोड़ते देखे जाने पर अब सिपाही आपको नहीं पकड़ेगा, सिर्फ कैमरे से फोटो खींचकर डेटा में ऐड करेगा। इसके बाद आपका चालान घर पहुंच जाएगा। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना सीखना होगा।