14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सिपाही नहीं सॉफ्टवेयर पकड़ेगा वाहन

वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, लाइसेंस भी हो सकता है जब्त। 

2 min read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Sep 14, 2016

TRAFFIC POLICE CARTOON

TRAFFIC POLICE CARTOON

आगरा.
ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। पहली और दूसरी बार नहीं सुधरे तो तीसरी बार आपका ड्राइविंग लाइसेंस ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। वहीं कानूनी कार्रवाई से दो चार होना पड़ सकता है। आगरा में ट्रैफिक पुलिस अब और हाईटेक हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने एनआईसी से मिलकर स्थानीय तौर पर एक सॉफटवेयर तैयार ​कराया है, जिसमें यूपी के वाहन चालकों का डेटा जमा है। ट्रैफिक रूल्स तोड़ते देखे जाने पर अब सिपाही आपको नहीं पकड़ेगा, सिर्फ कैमरे से फोटो खींचकर डेटा में ऐड करेगा। इसके बाद आपका चालान घर पहुंच जाएगा। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना सीखना होगा।


30 कैमरे मिले ट्रैफिक पुलिस को

सीओ ट्रैफिक मनीषा सिंह ने बताया कि ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों के लिए यातायात पुलिस ने ठोस कदम उठाए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सॉफटवेयर तैयार कराया है। जिसमें एनआईसी से मदद ली गई है। एनआईसी के पास मौजूद वाहनों का डेटा इस सॉफटवेयर से शेयर किया गया है। जब भी रेड लाइट होने पर वाहन चालक नियम तोड़ेंगे, ट्रैफिक पुलिस के सिपाही उनकी तस्वीर कैमरे में कैद कर लेंगे। अभी हाल ही में करीब 30 कैमरे यातायात पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं। इसके बाद कार्यालय में उनकी फोटो से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर सॉफटवेयर से कैच किया जाएगा और आरसी के पते के आधार पर चालान उनके घर भेज दिया जाएगा।


लाइसेंस जब्त होने का खतरा

नियम तोड़ने वालों को सॉफटवेयर की मदद से पकड़ा जाएगा। ​जो लोग चालान नहीं जमा करते हैं और बार-बार नियम ब्रेक करते हैं उन पर कानूनी कार्रवाई भी संभव है। सॉफटवेयर के माध्यम से अधिक नियम तोड़ने वालों और चालान न जमा करने वालों के लाइसेंस जब्त भी हो सकते हैं। सीओ ट्रैफिक मनीषा सिंह ने बताया कि दूसरी बार नियम तोड़ने वाला आॅटोमेटिक सॉफटवेयर की पकड़ में आ जाएगा। दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश और राजस्थान से भी डेटा कलेक्ट कराने की कवायद चल रही है।

ये भी पढ़ें

image