आगरा

आगरा पुलिस की बड़ी पहल, अब इस वाट्सएप नंबर पर कर सकेंगे ट्रैफिक संबंधी शिकायत

यातायात माह में आगरा पुलिस ने बड़ी पहल की है। अब किसी भी तरह की ट्रैफिक सम्बन्धी शिकायत वाट्सएप मैसेज भेज कर कर सकते हैं।

2 min read
Nov 02, 2023
यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा करके किया गया रवाना

रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित यातायात माह कार्यक्रम 2023 का गुब्बारे उड़ाकर और फीता काटकर किया गया।इसका शुभारम्भ यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकररवाना करके किया गया।
दरअसल यातायात माह बुधवार से आरंभ होने पर आगरा पुलिस ने वाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर यातायात संबंधी शिकायत होने पर तत्काल निकटतम पुलिस टीम को भेजकर समाधान कराया जाएगा।


गुब्बारा उड़ाकर किया शुभारंभ
पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने गुब्बारे उड़ाकर और फीता काटकर यातायात माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस कर्मियों ने एमजी रोड पर जागरूकता रैली निकाली। शिकायत के लिए 9548524141 वाट्सएप नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

किया जाएगा चालान
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिदर सिंह ने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं यातयात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। इसमें कोई न कोई अपनी जान गंवा देता है। यातायात माह में लोगों को नियमों का पालन करने को जागरूक किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया जाएगा।
लगाई गई प्रदर्शनी
इस मौके पर पुलिस लाइन में यातायात उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें बॉडीवार्न कैमरा, कार डैशबोर्ड कैमरा, व्हील क्लैम्प, लाउड हेलर, ब्रीथ एनालाइजर, स्पीड रडार, गैस एनालाइजर, ई-चालान, रिमोट एरिया लाइट सिस्टम, लक्स मीटर, स्मोक मीटर, डेसीबल मीटर आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी

सीसीटीवी कैमरे लगवाने का दिया आश्वासन
यातायात के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया। बताया गया कि अवैध बैटरी और ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पीपीपी माडल पर लोगों की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास किया जायेगा। वाहनों में प्रेशर हार्न, साइलेंसर से छेड़छाड़ करने वालों पर शिकंजा कसेगा।

कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली द्वारा किया गया और इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण कुमार, डीसीपी लाइन रवि कुमार, एसीपी यातायात अदीब अहमद और तमाम सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

Published on:
02 Nov 2023 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर